

स्वतंत्र कलम रतलाम, ३० अक्टूबर। रतलाम ग्रामीण विधानसभा से जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) के नेता डॉ. अभय ओहरी ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के बाद डॉ. ओहरी व समर्थकों ने जनसपंर्क के पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल बैठक की। जिसमें ग्रामीणों से उनकी समस्या के बारे में चर्चा की।
सुबह 10 बजे शुरू हुआ जनता चौपाल का आयोजन शाम को समाप्त हुआ। जिसकी शुरुआत इसरथुनी में मां कालिका के दर्शन कर उनके आशीर्वाद से की गई। जिसके बाद जामथुन, डेलनपुर, धौंसवास व प्रीतमनगर के ग्रामीणों से संपर्क कर उनकी समस्या जानी और इन समस्याओं को दूर करने का वचन दिया।
निर्दलीय प्रत्याशी व जयस नेता डॉ. अभय ओहरी ने बताया की गांव की हमारी जनता काफी परेशान है। स्वास्थ, पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए किसान भाई परेशान है। मूलभूत मुद्दों को लेकर ही हमारा संगठन चुनावी मैदान में आया है। ग्रामीण की जनता झूठे वादों व घोषणाओं से परेशान है। डा. ओहरी ने कहा कि इस बार पूरा विश्वास है कि किसान भाई व ग्रामीण की जनता हमें जीत के मुकाम तक पहुंचाएगी।