भोपाल – : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चार घोषित प्रत्याशियों के टिकीट बदल कर अन्य दावेदार को टिकिट थमा दी है … गौरतलब है की इन चार जगह घोषित प्रत्याशियों का विरोध काफी ज्यादा उठने लगा है …. जिस पर मध्य कॉन्ग्रेस ने पुन: विचार विमर्श करके टिकिट को बदल दिया है …बताया जाता है की मध्य प्रदेश कांग्रेस इस बार किसी भी तरह की रिस्क और जोखिम लेने के मूड में नहीं है …. तत्काल प्रभाव से एक एक रिस्क का ध्यान रख रही है …..
कांग्रेस ने सुमावली (मुरैना) में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया (नर्मदापुरम) में गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर (उज्जैन) में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल और जावरा (रतलाम) में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले दूसरी सूची में कांग्रेस ने 3 प्रत्याशी (गोटेगांव, दतिया, पिछोर) बदले थे। इस तरह से कांग्रेस 7 प्रत्याशी बदल चुकी है

