रतलाम – थाना माणक चौक क्षेत्र के करमदी स्थित तालाब में आज दोपहर एक घटना घटित होते होते रह गई , बताया जाता है की करमदी स्थित तालाब में माता जी की प्रतिमा विसार्जन के लिए जा गए पांच युवक गए थे , जिसमे से एक युवक का पैर फिसलने से वह डूब गया डूबते हुए युवक पर नजर वहा खड़े भक्त कमलेश खनीवाल ओर एसडीआरएफ पुलीस आरक्षक की जैसे ही नजर पड़ी तो उन्होने अपनी जान की परवाह ना करते हुए वह भी तालाब में गहरे पानी में कूद और डूबते हुए युवक को बचा लिया ….
भक्त कमलेश और पुलिस आरक्षक कालू के जज्बे को सलाम – :
बताया जाता है की डूबते हुए युवक को भक्त कमलेश और पुलिस आरक्षक कालू ओहरी ने मिलकर बचाया है , जिससे उसकी जान जाती जाती बच गई और एक बड़ी घटना होते होते रह गई . कमलेश और कालू के जज्बे को . स्वतंत्र कलम न्यूज. दिल से सलाम करती है और उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती है …
आज बरते विशेष सावधानी छोटे बच्चो को तालाब नदी में जाने नही देवे
जैसा कि आपको ज्ञात हैं की आज के दिन माता की प्रतिमा का विसर्जन का दिन है , जिससे भक्त जन माता की प्रतिमा क्षेत्रीय तालाब,नदी में विसर्जित के लिए ले जाते है किंतु छोटे बच्चो को माता पिता तालाब नदी में जाने से नही रोकते है जिससे जिससे की वह बिना संसाधन या ट्यूब नही होने से वह डूब जाते है . और मौत को गले लगा लेते है … किंतु वहा मौजूद पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ के टीम सदस्य द्वारा उन्हें मोका पाते ही बचा लिया जाता है …
