रतलाम – : देश के लिए कुर्बान होने वाले रतलाम जिले के खिलाड़ी गांव गुणावद के वीर बलिदानी कन्हैया लाल जाट का गांव में ही समारक बनया जायेगा , कन्हेया लाल गांव का ही एक युवा था जो की देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण को न्यौछावर करते हुए शहीद हो गया था ,
महान स्वतंत्रता सेनानी, अमर शहीद सरदार उधम सिंह के बलिदान दिवस पर राष्ट्र रक्षार्थ अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले रतलाम की माटी के लाल शहीद कन्हैयालाल जाट के “राष्ट्रीय शक्ति स्थल – स्मारक” का भूमिपूजन शहीद के पैतृक ग्राम गुणावद में किया गया.


देश में शहादत के सम्मान के लिए कार्य करने वाले शहीद समरसता मिशन ने शहीद की वीरांगना के आग्रह को आदेश मानते हुए राष्ट्र शक्ति स्थल का निर्माण तय समय में पूरा करने का संकल्प लिया है। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शहीद की वीरांगना सपना जाट, शहीद के वीर माता-पिता के साथ मिशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय मोहन नारायण जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस दौरान शहीद की धर्मपत्नी वीरांगना सपना जाट ने बताया कि एक सैनिक जब शहीद होता है तो उसके साथ शहीद होता है उसका परिवार… दुखद है कि आज भी वीर परिवारों को अपने सम्मान व अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है… शहीद समरसता मिशन को सरकार व समाज के सामने शहादत के सम्मान के लिए आग्रह करना पड़ रहा! जो काम सरकार को करना चाहिए वह मिशन के साथी मोहन नारायण के साथ हम सैनिक व शहीद परिवारों के लिए कर रहे है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे शहीद समरसता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण ने कहा कि – “आज ही के दिन मां भारती के सपूत अमर शहीद सरदार उधम सिंह जी ने भारत के स्वाभिमान की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। शहादत के सम्मान और सामाजिक समरसता के पथ पर हमारा संकल्प सरदार उधम सिंह के संकल्प के समान अटल व निष्काम है। जिस प्रकार उन्होंने विभिन्न संघर्षों को झेलते हुए ब्रिटिशों से जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया और दुनिया में भारत का मस्तक गर्व से ऊँचा किया ठीक उसी प्रकार शहीद समरसता मिशन शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण कर दुनिया में भारत को पुनः प्रथम पंक्ति में खड़ा करेगा।
कार्यक्रम के संयोजक व शहीद समरसता मिशन के प्रदेश संयोजक प्रकाश गौड़ ने बताया कि – शहीद समरसता मिशन शहीदों व वीर परिवारों की सेवा व सम्मान में निस्वार्थ भाव से कार्यरत है। राष्ट्र के लिए सिक्किम में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद कन्हैयालाल जाट के ‘राष्ट्र शक्ति स्थल’ का निर्माण वीरांगना बहन सपना जाट के इच्छा के अनुरूप तय समय में पूरा किया जाएगा। इसके लिए समाज के हर वर्ग से मिशन ‘वन चेक वन साइन फ़ॉर शहीद’ अभियान के माध्यम से आर्थिक सहयोग एकत्रित करेगा। हमें पूरा विश्वास है कि प्रकृति,शहीदों व समाज के सहयोग से हम अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे और आने वाले रक्षाबंधन पर शहीद ग्राम गुणावद में चैतन्य राष्ट्र शक्ति स्थल शहीद के वीर परिवार व राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
