रतलाम – देश में लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पर आए दिन जान से मारने की धमकी और हमला करने की वारदाते हो रही है , क्योंकि लोक तंत्र का चौथा स्तंभ जनता से लेकर शासन को जगाने का काम निष्पक्ष करता जा रहा है। या तो यह कार्य शासन के लोगो को रास नहीं आ रहा है या अवैध कार्य करने वाले लोगो को , मध्य प्रदेश में भी सिर्फ पत्रकारो की सुरक्षा के लिए बड़े बड़े दावे और वादे किए जाते है किंतु यह दावे और वादे सिर्फ भरे मंच से निकलते हुए हवा में उड़ जाते है पत्रकार की सुरक्षा की माग के लिए सत्ता पक्ष की सरकार भी बड़े बड़े वादे कर चुकी है किंतु वह वादा कब पूरा किया जाएगा यह अब तक किसी को भी नही मालूम है। …
आज बात की जाए तो रतलाम के एक जाने माने पत्रकार पर भी कुछ दिन पहले देर रात नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला करने की कोशिश भी की गई किंतु पत्रकार अपनी सूझ बूझ से वह बदमाशो के चंगुल से निकल गया और वहा से निकल गया पत्रकार ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी क्षेत्रीय थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में दी है जिस पर थाना स्टेशन ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है
पत्रकार ने बताया वह न्यूज कवरेज के लिए गया था आते वक्त हुई घटना –
प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी पत्रकार भरत शर्मा ने बताया की वह राइजिंग न्यूज से जुड़ा पत्रकार है और वह न्यूज कवरेज करने के लिए जिला अस्पताल गया था और घर आते वक्त यह घटना हो गई … जिसकी शिकायत थाने में की गई है ….
