रतलाम / ताल – जिले भर में टोल वसूली को लेकर आए दिन मामला सुनने को मिलता है कही ज्यादा टोल वसूली तो कही टोल के नजदीकी रहने वाले रहवासियोँ को भी टोल चुकाना होता है बात की आज जिले के ताल से तकरीबन दो किलोमीटर दूर स्थित टोल की तो यह अब विवादो की भेट चढ़ चुका है क्योंकि इस टोल के आस पास रहने वाले किसानों का कहना है की हमे ताल जाने के लिए इसी टोल से दिन में कई बार गुजरना होता है जिससे हमें यह टोल बार बार चुकाना होता है , जिस पर ताल के भाजपा नेताओ द्वारा सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में प्रदर्शन कर टोल प्रबंधक को आवेदन देकर दस किमी के दायरे में आने वाले किसानों रहवासियोँ का टोल नही लेने की बात कही , मामला गरमाते देख क्षेत्रीय पुलिस बल सहित तहसीलदार भी मौके पर आ पहुंचे और मामला शांत करवाया और निराकरण की बात कही ।
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर महामंत्री गोविन्द अंजना जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल माली , ओर कैलाश माली, गोपल माली ,अशोक खनिवाल, सहित अन्य कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे
