रतलाम – बीती रात श ह र के डोंगरे नगर कॉलोनी के गार्डन में मंदिर के निर्माण करने की बात को लेकर भारी बवाल हो गया मामला बड़ते देख महापौर तहसीलदार सहित क्षेत्रिय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला शांत करवाया गया , प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है की डोंगरे नगर गेट नंबर एक में स्थित गार्डन पर क्षेत्रीय रहवासी मंदिर बन वा रहे थे जिस पर आपत्ति लेते हुए कॉलोनी के एक परिवार ने विरोध किया और मंदिर नही बनने की धमकी देते हुए शिकायत की जिस पर प्रशासन का अमला उक्त स्थल पहुंचा और मन्दिर नही बनने की बात कही और चले गए , इसी बात को लेकर क्षेत्रीय रहवासी काफी आक्रोशित हुए और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और मंदिर बनाने की मांग करने लगे इतने में ही तहसीलदार और महापौर पटेल भी मौके पर आ पहुंचे और मामला गरमाते देख वह महापौर भी अधिकारियों पर बरस पड़े मामला मंदिर से जुड़ा होने पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।
इधर मामले की जानकारी देते हुए रहवासियों का कहना है की मन्दिर बनाने में जो परिवार आपत्ति ले रहा है वह नरसिंहपुर कलेक्टर का परिवार है और यह परिवार हमे वहा के कलेक्टर की धमकी देता है प्रशासन भी नरसिंहपुर कलेक्टर के दबाव में आगया है
रहवासियों ने बनाया महापौर को अपना हीरो किया जय जय कार पटेल का दिल हुआ गदगद – : मामला गरमाया देख महापौर प्रह्लाद पटेल जब आए और उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई तो रहवासी भी महापौर की जय जय कार करने लगे और हमारा महापौर कैसा हो प्रह्लाद पटेल जैसा हो के नारे लगाने लगे जिससे पटेल का दिल भी गदगद हो गया और बाद में महापौर पटेल ने मंदिर बनने का आश्वासन दिया
रहवासियों ने लगाया आरोप कहा की छोटी चड्डी वाले ने कहा की विधायक जी तो हमारे पहचान वाले है और हमारी जेब में रहते है
जब महापौर प्रह्लाद पटेल रहवासियों से मामले की चर्चा करने लगे तो रहवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा की छोटी चड्डी वाले ने हमे कहा की विधायक जी तो हमारे पहचान वाले है और हमारी जेब में रहते है जिस पर महापौर आक्रोशित हुए और मोजूद क्षेत्रीय थाना प्रभारी और तहसीलदार को फटकारते हुए दिखे और कहा की पुलिस तीन बार आ चुकी है और यह मामला हमारा आपसी मामला है इसमें पुलिस और अन्य को हस्तक्षेप नही करना चाहिए ।
बताया जाता है की इस मामले में रहवासी जिस छोटी चड्डी वाले की बात कह रहे है वह र्नरसिंहपुर कलेक्टर के परिवार वाले है और उनके पद पर दम रखकर मन्दिर निर्माण में दखल दे रहे है
