

भरत शर्मा की रिपोर्ट


रतलाम, 29 अक्टूबर माणकचौक थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध धंधो के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बीती रात पुलिस ने संत रविदास चौक पर साइकिल की दुकान पर मोबाइल पर सट्टा उतार रहे पिता-पुत्र को पकड़ा है। दोनों के पास से 70 हजार रुपए जब्त किए गए हैं।
माणक चौक थाना टीआई पीआर डावरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर संत रविदास चौक स्थित एक साइकिल की दुकान पर दबिश दी। वहां मोबाइल पर सट्टा उतार रहे विकास उर्फ विक्की और उसके पिता श्यामलाल पिता सोनीलाल हांडा 62 वर्ष निवासी करमदी रोड को पकड़ा।
इनके पास से 70 हजार रुपए व दोनों मोबाइल जब्त किए। आरोपी विकास पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसे बुधवार को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीआई डावरे ने बताया कि क्षेत्र के सभी बीट प्रभारियों को सक्रिय कर दिया गया है। सट्टे-जुएं पर लगाम लगाने के लिए लगातार दबिश दी जाएगी।