Spread the love

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम, 16 अक्टूंबर। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने दीपावली पर्व पर इस वर्ष पहली बार “युवा चेतना दीप मिलन समारोह” आयोजित कर युवाओं में जोश और जुनून का संचार किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत 2047 की संकल्पना युवाओं के लिए है। इससे जो विकसित भारत आपको मिलने वाला है, वह आत्मनिर्भर होगा और एक बेहतर भविष्य का निर्माण करेगा। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और सरकार इसी दिशा में कार्य कर रहे है। उम्मीद है कि रतलाम के युवा नए विचारों के साथ नई संभावनाओं को लेकर आगे बढ़ेंगे और पूरे देश में शहर का नाम रोशन करेंगे।

समारोह में युवाओं प्रेरित करने के लिए इंटरप्रिन्योर प्रशांत कुलकर्णी, स्टार्टअप मध्यप्रदेश की एक्ज्यूकेटिव डायरेक्टर आभा ऋषि ने युवाओ को आत्मनिर्भर बनने के टिप्स दिए। महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने भी संबोधित किया मंत्री काश्यप ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में अगला भविष्य आपका है। उम्मीद है कि शहर के युवा रतलाम के नाम को पूरे देश में रोशन करेंगे। युवा शक्ति में जोश और जुनून कैसे आए और उसकी दिशा क्या हो, उसके लिए इस सम्मेलन में बहुत सारे विषयों को रखा गया है और फिल्म के माध्यम से दिखाया भी गया है।

मंत्री काश्यप ने कहाअब समय आया है कि युवा नए विचारों के साथ आगे आए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने वैचारिक अनुष्ठान के साथ कई प्रकल्प दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की परिकल्पना कर उसे आगे बढ़ाया गया है। रतलाम के पास इंडस्ट्रीज कॉरिडोर में 500-500 करोड़ की दो इंडस्ट्रीज आई है और दो का काम चल रहा है। 7 हजार करोड़ का एसआरएफ कंपनी से एग्रीमेंट हुआ हैं। कई उद्योग और आएंगे, उनके माध्यम से नए अवसर बनेंगे।काश्यप ने युवाओ को सीख देते हुए कहा कि आज की दुनिया आर्थिक जगत है। अर्थ सबको आवश्यक होता है, इसलिए जीवन में ऐसी वृत्ति बनाएं की फिजूल खर्ची न करना पड़े। युवाओं को सामाजिक बुराइयों पर चिंतन करना चाहिए| विवाह समारोह भी छोटा होना चाहिए।

भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप रतलाम के युवा को नौकरी देने वाला बनाना चाहते है। इसके लिए वे लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। उम्मीद है, इंडस्ट्री कॉरिडोर से कि यहां का युवा नौकरी देने वाला बनेगा।

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि काश्यप जी सबके लिए लगातार काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भी उन्हें मंत्री मंडल के सबसे बेहतरीन मंत्रियों में बता रहे है, जो हमारे लिए गौरव की बात है | ग्रीन रतलाम, क्लीन रतलाम। के मिशन में सभी सहभागी बने। पर्यावरण के लिए एक पौधा लगाए और उसे सींच कर बड़ा करें। कचरा इधर-उधर नहीं फेंके, ताकि स्वच्छ रतलाम बने| महापौर श्री पटेल ने सुमधुर गीत भी प्रस्ततु किया।इससे पूर्व समारोह में युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप द्वारा बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया |

युवाओं को मार्गदर्शन देने आई एमपी स्टार्टअप की यूनिट हेड डॉ आभा ऋषि ने कहा कि सभी अमीर, फेमस बनना चाहते हैं। उद्यमिता ही ऐसा दौर लेकर आती है, जहां सपने पूरे हो सकते हैं। सरकार युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत कुछ कर रही है।

एंटरप्रेन्योर प्रशांत कुलकर्णी ने कहा कि स्टार्टअप बहुत बड़ा रॉकेट साइंस नहीं है। यदि बाहर का बर्गर इंडिया में आ सकता है तो हमारे यहां की पानी पुरी भी कहीं भी जा सकती है। मैंने पानी पुरी की जर्नी 30 हजार से शुरू की थी और आज चार कंट्री में पहुंचा दिया। एआई सभी के लिए बहुत अपॉर्चुनिटी लेकर आ रहा है। इससे बिजनेस करना आसान हो गया है। सरकार चाहती कि हर घर से स्टार्टअप निकले। इसके लिए युवाओ को मातृ एक कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने किया। आभार सिद्धार्थ काश्यप ने माना।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed