Spread the love

भरत शर्मा की रिपोर्ट

वोट चोरी रोकना देशप्रेम , वोट चोरी करना देशद्रोह है- राजा चौकसे

रतलाम वोट चोर गद्दी छोड़ मिशन पर हस्ताक्षर अभियान के तहत 6156 लोगों ने हस्ताक्षर किए । शहर कांग्रेस द्वारा बाजना बस स्टैंड , कस्तूरबा नगर , जवाहर नगर , पर स्टाल लगाकर प्रातः 11 से 5 बजे के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।

हस्ताक्षर अभियान के प्रभारी तथा इंदौर के युवा नेता राजा चौकसे ने जनता के उत्साह की सराहना करते कहा की वोट चोरी के खिलाफ लड़ना देशप्रेम और देशभक्ति है , वोट चोरी करना देश के साथ गद्दारी तथा देशद्रोह है ।

शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा की बाबा साहब के संविधान की हत्या और आरक्षण को खत्म करने की साज़िश रचने वाले वोट चोरों को सबक सिखाना होगा , हमें संविधान बचाना है , लोकतंत्र बचाना है ।

पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा की अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ना कांग्रेस कार्यकर्ता के खून और डीएनए का हिस्सा है । 200 साल से लड़ रहे हैं । पहले अंग्रेजी गौरो से लड़े थे , अब वोट चोरों से लड़ेंगे । इस अवसर पर महेंद्र कटारिया , मयंक जाट , यास्मीन शेरानी , कुसुम चाहर , आशा रावत , कमरुद्दीन कछवाया , नाशिर कुरेशी , सलीम मोहम्मद बागवान, शैलेंद्रसिंह अठाना , बसंत पंड्या , केएल गौसर , राजीव रावत आदि ने भी संबोधित किया । हस्ताक्षर अभियान को मूर्तरूप देने वाले रामचंद्र धाकड़ ,शांतु गवली , राजीव रावत का राजा चौकसे द्वारा अभिनंदन किया गया ।

इस अवसर पर विनोद मिश्रा मामा , अमर सिंह शेखावत , संगीता कांकरिया , सुजीत उपाध्याय , फैयाज मंसूरी , पार्षदगण फखरुद्दीन मंसूरी , केसरबाई , रजनीकांत व्यास, हितेश पैमाल , सोहेल काजी , गणेश यादव , साबिर भाई , राजनाथ यादव , प्रदीप राठौर , मेहमूद शेरानी , सोनू व्यास ,‌ राजेश प्रजापत, अनिल भटनागर , बच्चा खान , मनोज पांडे, अनिल नांदेचा , रमेश शर्मा , केजार मनासी , युसूफ शाह , आरिफा कछवाया , रोहित मीणा , रमेश पोरवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed