Spread the love

सर्व धर्म सदभाव कौमी एकता रोजा इफ्तार पार्टी का भव्य आयोजन सेन्ट्रल जेल इंदौर मे सम्पन्न हुआ। इंदौर केंद्रीय जेल मे भारतीय मानव अधिकार परिषद एवं खुलासा टुडे के तत्वाधान मे सर्वधर्म समभाव कौमी एकता रोज़ा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया इस आयोजन मे हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध सभी धर्मों के धर्म गुरुओ ने एक साथ मिलकर गंगा जमुना तहजीब को आगे बढ़ाया एक एकजुटता की मिसाल दी इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप मे पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल, इंदौर शहर काजी डॉ इशरत अली जी, बिशप – थामस मेथ्यु,पंडित डा भरत ओझा जी, डा सोनू शर्मा जी, पार्षद अनवर कादरी जी एडवोकेट कमल गुप्ता जी.अज्जू कुरैशी जी राजू हामिद शेख जी.हेमराज वाडिया जी. गम्मू पहलवान जी जगदीश सतोईया जी हरी मरमट जी. सना खान जी,वारिस खान जी, राजेंद्र जायसवाल जी, पूनम खंडेलवाल जी, तौसिफ शेख , जुनेद खान जी, एडवोकेट विकास खान जी, साजिद पठान जी, कार्यक्रम के संयोजक सलीम शेख जी एवं असलम कुरैशी जी थे, कार्यक्रम का संचालन युवा नेता राहुल निहोरे जी ने किया कार्यक्रम मे विशेष रूप से जेल के जेलर संतोष लड़िया जी एवं नागर जी उपस्थित हुए रोजा इफ़्तार मे जेल मे बंद बंदियों के बीच सभी अतिथियों ने गुनाह से तौबा और भविष्य मे सदमार्ग पर चलने कि हिदायत के साथ अपने अनुभव साझा किये कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों द्वारा देश मे अमन चेन खुशहाली के लिए अपनी बात कही, इसके पश्चात शहर काजी ने बंदियों के साथ नमाज अदा की एवं सभी लोगो ने सामूहिक दुआ कर रोजा खोला इस ऐतिहासिक पल मे सभी धर्म समुदाय जाती वर्ग के धर्म गुरुओ एवं वरिष्ठ जनो के बीच जीवन जीने एवं भविष्य सुधारने को लेकर हुयी चर्चा से सभी बंदी सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव करने लगे एवं गुनाहो एवं उस रास्ते से तौबा की कार्यक्रम मे स्वागतीय भाषण सलीम शेख जी एवं आभार असलम कुरैशी जी द्वारा दिया गया ,कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल निहोरे जी एवं जया शेट्टी ने किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed