रतलाम – : सृष्टि के रचयिता आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी के प्रकटोत्सव पर शहर में कई आयोजन अयोजित किए जायेंगे ….
जांगिड ब्राह्मण समाज दिनांक 10 फरवरी 25 के शुभ अवसर पर समाज के मंदिर श्री विश्वकर्मा धाम नेमीनाथ नगर रतलाम पर प्रातः 09 बजे से हवन, पूर्णाहुति, महाआरती पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन करेगा , और पांचाल समाज द्वारा भी रैली का आयोजन किया जायेगा ….
जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल ने जानकारी देते हुए बताया की आप सभी समाज बंधुओं से आग्रह है कि सपरिवार पधार कर तन – मन – धन से सहयोग प्रदान कंरे।
समाज अध्यक्ष ने निवेदन किया है कि जो कोई भी दंपती जोडा हवन में बैठकर इस पुनीत कार्य में पुण्य लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह एक दिन पहले तक सम्पर्क करें।……
