

रतलाम – : रतलाम के चांदनी चौक में स्थापित DP सिल्वर जो की अपनी चांदी की चमक के लिए रतलाम ही नही बल्कि प्रदेश से लेकर देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है , क्योंकि डीपी सिल्वर के पास पारंपरिक और आधुनिक डिज़ाइनों की ज्वेलरी की भरपूर रेंज उपलब्ध होने के साथ ही नई वेरायटी इटालियन उपलब्ध है , जिसकी चमक हर वर्ग के ग्राहकों को लुभा जाती है , बताया जाता है की महिलाओं में खास तौर पर चांदी की पायल , कंगन, अंगूठियां, और हार खासे लोकप्रिय है जबकि युवाओं के लिए स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइनों में हाथ में पहनने वाले कड़े , ब्रेसलेट, रिंग, पोंची, चेन प्रसिद्ध है
आखिर कैसे बनाई DP सिल्वर ने कम समय में अपनी एक अलग पहचान
बताया जाता है की रतलाम के DP सिल्वर ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है जो की यह काफी कम समय में बनाई है शो रूम की खास बात यह है की शो रूम की भव्य सजावट और और कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवा ने ग्राहकों के अनुभव को और भी यादगार बना दिया है , साथ ही चांदी की तरह तरह की इटालियन वेरायटी ने भी यहां आने वाले ग्राहकों को लुभा रखा है
DP silver के मैनेजर निखिल मूणत और संचालक राजेश कटारिया ने बताया की कम समय में हमारी बड़ी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय हमारे अनुभवी कर्मचारी और यहां आने वाले हमारे ग्राहक है , हम हमारी ज्वैलरी की गुणवत्ता के साथ ही ग्राहकों के फीडबैक का पूरा खयाल रखते है , ताकि उन्हें पुन: शो रूम आने का अवसर प्राप्त हो सके , हमारी उच्च गुणवत्ता और नवीन डिज़ाइन के साथ ही आगे हम ग्राहकों का भरोसा बरकरार रखेंगे


ग्रहको को चांदी की चमक बताते शो रूम के कर्मचारी
