खंडवा : भारत देश धार्मिक, एकता और भाई चारे का देश है , किंतु देश की शांति भंग करने के उद्देश्य से खंडवा में कुछ लोगो ने मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में फिलीस्तीन का झंडा लहरा दिया , जिस को देख खंडवा सहित पूरे मध्य प्रदेश में इस घटना को लेकर आक्रोश उत्पन्न हुआ है , गोरतलब है की पिछले कई माह मे मध्य प्रदेश के खंडवा में देश विरोधी गतिविधियां सामने आती जा रही है , एक एसी ही घटना की जानकारी खंडवा से प्राप्त हुई है प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिवस बुधवार को मोहर्रम के जुलूस में शिवाजी चौक के पास ताजियों में सम्मिलित कुछ मुस्लिम युवाओं द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया था,
इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर उपरोक्त विषय में FIR दर्ज करवाई जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया…
उक्त घटना में यह है आरोपी – : रेहान, जैद, समीर एवं फुरकान के विरुद्ध FIR दर्ज की गई…
उक्त मामले में क्या कहना है बजरंग दल के जिला संयोजक का – :
स्वतंत्र कलम न्यूज से चर्चा में जिला पदाधिकरी आदित्य मेहता ने बताया कि खंडवा में पिछले कुछ वर्षों से निरंतर मोहर्रम के जुलूस में इस प्रकार की शांति भंग करने वाली देश विरोधी घटनाएं सुनियोजित ढंग से कारित की जा रही है जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को इसमें सम्मिलित साजिश कर्ताओं और गैर जिम्मेदार मुख्य आयोजकों पर भी उचित कार्यवाही करना चाहिए जिससे भविष्य में कोई अप्रिय सांप्रदायिक घटना से शहर का माहौल खराब ना हो…
उक्त घटना में कार्यवाही को लेकर बजरंग दल की गठित समिति के पदाधिकारी


उक्त मामले में कार्यवाही के लिए गठित समिति में यह रहे मुख्य उपस्थित पदाधिकारी – :
बजरंगदल के विभाग संयोजक अनिमेष जोशी, जिला मंत्री अजय चन्द्रे , जिला संयोजक आदित्य मेहता, जिला सहमंत्री विनीत सोनी, आदित्य अग्रवाल व अन्य अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे…
उक्त घटना की संपूर्ण जानकारी बजरंग दल के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष मलानी ने दी
पुर्व में भी हो चुकी है खंडवा में देश विरोधी गतिविधियां, खंडवा बन रहा देश विरोधी घटना का हॉटस्पॉट
– : जैसा की आप सभी को ज्ञात है की मध्य प्रदेश का रतलाम शुरू से ही देश विरोधी गतिविधियां करने में आगे आया है , किंतु अब खंडवा में भी कई माह से देश विरोधी गतिविधियां का में इफाजा होता जा रहा है , बताया जाता है की कई दिनों पुर्व ही पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने खंडवा से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफतार किया है
उक्त घटना में सामने आई वीडियो, जिसमे कुछ युवक फिलीस्तीन का झंडा फहराते हुए निकल रहे है
