Spread the love

०गणेश सोनी,० इंदौर जगदीश मंदिर छत्रीबाग में होगा जिला स्तर पर प्रतिभा मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान, समारोह मैं गिफ्ट और प्रशंसा प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा , समाज के ऐसे विद्यार्थियों को जिनके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया है, और जिनकी उम्र 5 से 17 वर्ष तक है, ऐसे 11 विद्यार्थियों को समाज द्वारा काफी किताब समाज द्वारा प्रदान की जाएगी, इंदौर जिले के ऐसे मेधावी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जिनका चयन, n e e t या l ,l, t,या n l t अन्य कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा में चयन हुआ है तो उन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा इंदौर जिले खेलकूद, यह अन्य किसी भी क्षेत्र में परिवार और समाज का नाम रोशन करने वाले ऐसे ब पति बात खाली प्रतिभाशाली बच्चोंच्चों को भी कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया जाएगा किया , प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समस्त दानदाताओं को समाज रत्न से पुरुस्कृत किया जाएगा, अध्यक्ष योगेंद्र सोनी द्वारा हमारे संवाददाता गणेश सोनी को बताया कि हमारे समाज के लिए बड़ी गौरव की बात है कि हमारे समाज की प्रतिमा को सम्मानित कर के उनका होंसलाआपजाई करना हम सबके लिए हर्ष की बात है, इस कार्यक्रम में आपकी गरिमा उपस्थिति तथा आपका बहुमूल्य सहयोग समर्थन देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं आपकी उपस्थिति ही कार्यक्रम की सफलता है यह कार्यक्रम श्री मेंढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार मेवाड़ा समाज जगदीश मंदिर छत्रीबाग इंदौर द्वारा, 28 जुलाई रविवार को जगदीश मंदिर पर दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा इस कार्यक्रम में आप सभी सम्मानित समाज बंधु अपना अमूल्य समय देखकर कार्यक्रम को सफल बनाएं कार्यक्रम के पश्चात हमारे सभी सम्मानित अतिथियों आमंत्रितों स्नेहा जनों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई है अन्य जानकारी के लिए कांटेक्ट करें, राजेश सोनी सर, 9827 61536 4,, हर्षवर्धन पोद्दार, 9893 053 677,, संजय सोनी, 97532 10 239, जुगल सोनी 98272 4 0847 सदस्यसदस्य


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed