Spread the love

शुक्रिया, करम,मेहरबानी
अल्हम्दुलिल्लाह,अबुरज़ा आज़ाद नगर निवासी यह 6 साल का बच्चा आज से 10 दिन पहले गुब्बारा फुलाते हुये इसके गले मे गुब्बारा अटक गया था जो कि इसकी श्वास नली में अटक गया था जिसे MYH हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी तबियत बिगड़ने पर MYH हॉस्पिटल में वेंटिलेटर उपलब्ध ना होने पर तबियत बहुत सीरियस होने पर भँवर कुँआ स्थित ऐप्पल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ का ईलाज बहुत महंगा होने पर इनके वालिद साहब जो कि लोडिंग रिक्शा चलाते हैं ने अपनी पास से एवं इधर उधर से उधार जैसे तैसे रुपियों की व्यवस्था कराकर ईलाज जारी रखा, फिर उनकी जेब के रुपये खत्म हो गये और आपसी वालो ने भी मदद करना बंद कर दी तो इनके वालिद साहब ने मुझसे मदद की गुहार लगाई तब मैंने अपने मुस्लिम समुदाय ग्रुप से मिलकर और सभी भाइयों ने अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक आर्थिक मदद भी करी जिससे उन्हें काफी राहत मिली और आप सभी की दुआओं और मदद से इस बच्चे के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो गया अल्हम्दुलिल्लाह जिसके कारण डॉक्टर्स ने डिस्चार्ज करने के लिए इजाज़त दे दी,अब समस्या यह थी कि हॉस्पिटल के बकाया राशि के भुगतान के लिए इस बच्चे के वालिद साहब के पास कुछ भी राशि नहीं बची सो एक बार आज फिर से इस बच्चे के वालिद साहब ने मदद की गुहार हमासे लगाई जिसके लिए मैंने ग्रुप्स में मदद की गुजारिश की थी जिसमें से ग्रुप के ही कुछ फिक्रमंद भाइयों ने करीब 1250 Rs की आज और मदद की हॉस्पिटल का बकाया राशि 98000 Rs थी जिसके लिए मैंने खुलासा टुडे के प्रधान संपादक असलम भाई कुरैशी जी को ऐप्पल हॉस्पिटल बुलाया और हमनें मिलकर हॉस्पिटल प्रशासन से बातचीत करके कन्वेंस करके 43000 Rs करवा दिया था अब फिर समस्या 43000 Rs की व्यवस्था कराने की चुनोतियाँ हमारे सामने थी, फिर खुलासा टुडे न्यूज़ चैनल के असलम भाई कुरैशी एवं मैंने हॉस्पिटल के सीनियर टॉप मैनेजमेंट से बातचीत कर, बहसबाज़ी करके कि अब हमारे पास और इस बच्चे के वालिद साहब कुछ भी शेष रुपिया नहीं है और कही से भी कोई व्यवस्था नहीँ हो रही है यह घुटने टेककर हम लोगों ने हाथ ऊँचे कर दिये ,काफी जद्दोजहद करके,तीन-चार घंटे की बहसबाज़ी करके आखिर में हम दोनो ने हॉस्पिटल प्रशासन को बकाया राशि माफ कराकर आज उस मासूम बच्चें को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया इन सब बातों का मकसद यही है कि हर जरुरतमंद की मदद कल दरिया बने जिस तरह से सालासर टुडे न्यूज़ की प्रधान संपादक और हम और आप सब बने हैं, सो आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया, आभार।👍🤝🙏


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed