रतलाम – : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गढ़ कैलाश प्रखंड द्वारा दीनदयाल नगर में स्थित वीर शहीद भगत सिंह उद्यान में जाकर स्थापित प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर यहां माल्यार्पण किया गया , बताया जाता है की वीर भगत सिंह द्वारा भारत देश को आजादी दिलाने में अपने प्राण को न्योछावर कर दिया था
, इस अवसर पर देश उनके बलिदान दिवस को मनाते है बलिदान दिवस के उपलक्ष में विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख रिक्की सेन , जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख सुनील राठौड़ , गड़ कैलाश प्रखंड मंत्री शुभम शर्मा , सह संयोजक लखन टाक, गो रक्षा प्रमुख संजय प्रजापत , बलोपासना प्रमुख शरद राव , प्रचार प्रसार प्रमुख पियूष जोशी , व खंड से ललित , पिंकेश , पुनीत , दीपक , नरेंद्र , पंकज , गणेश , प्रेम ,अर्जुन , आयुष , व वार्ड पार्षद राजेंद्र चौहान मोजूद रहे*
