Spread the love

रतलाम – :
रतलाम के कांग्रेस नेता शीतल सेन द्वारा लगाई गईं याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने रतलाम नगर निगम आयुक्त ए पी एस गहरवार सहित अन्य लापरवाह अफसरों को फरमान जारी करके चार हफ्तों में जवाब मांगा है ,
रतलाम का नगर निगम वह नगर निगम है जहा के अफसर अब प्रदेश की हाई कोर्ट को अब हल्के में लेते जा रहे है , और हाई कोर्ट के सम्मान को नीचा करते जा रहे है , क्योंकि यहां के अफसर तो सिर्फ अफसशाही के नशे में चूर हो कर भ्रष्ट अफसरों को पनाह देने में जो लगे हुए है , शायद निगम के लापरवाह अधिकारियों को यह नही पता है की वह जिसके आदेशों का अपमान कर रहे है वह भी प्रदेश की हाई कोर्ट है और उनके आदेश का पालन न करना उन्हे भारी महंगा भी पड़ सकता है

हाई कोर्ट द्वारा जारी किया गया आदेश

आखिर किस मामले में किया हाई कोर्ट ने लापरवाह अफसरों को फरमान किया जारी

– : रतलाम  के  कांग्रेस नेता  शीतल कुमार सेन ने एक याचिका हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दायर की थी। शिकायत कर्ता सेन की ओर से न्यायालय को बताया गया था कि रतलाम नगर निगम द्वारा उनका संबल कार्ड नहीं बनाया जा रहा है। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने 18 अक्टूबर, 2023 को आदेश पारित कर रतलाम नगर निगम आयुक्त को दो माह के भीतर सेन का संबल कार्ड बनाने का आदेश दिया था।

निगम के अफसरों ने आदेश पर अमल करना जरूरी नहीं समझा। इससे परेशान होकर सेन ने एडवोकेट जी. के. पाटीदार के माध्यम से न्यायालय की अवमानना के संबंध में याचिका दायर की। न्यायलय मामले में नगर निगम आयुक्त और उपायुक्त को नोटिस जारी किए हैं। कोर्ट ने अफसरों से 4 सप्ताह में  देने के लिए फरमान जारी किया है।

पुर्व में भी आयुक्त पर लगे है लोकायुक्त को ललकारने के गंभीर आरोप और अब हाई कोर्ट के आदेश की उड़ा दी धज्जिया
– : नगर निगम आयुक्त ए पी एस गहरवार द्वारा पूर्व में रतलाम के नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार पर जब मिडिया द्वारा उनसे पक्ष जाना तो आयुक्त साहब ने कहा की लोकायुक्त की ओकात नही की वह मुझे नोटिस दे दे और अब हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेश की भी धज्जिया उड़ा कर रख दी है .

. स्वतंत्र कलम न्यूज द्वारा जब शिकायत कर्ता कांग्रेस नेता शीतल सेन से चर्चा की तो उन्होंने बताया की मेरे द्वारा नगर निगम ने बनाने के लिए मेरे द्वारा नगर निगम में आवेदन दिया गया था किंतु मेरा कार्ड नही बनाया गया मेने हाई कोर्ट में जन हित याचिका दायर की थी और कोर्ट द्वारा मेरा संबल कार्ड बनाए जाने के लिए नगर निगम रतलाम को आदेश जारी किया था किंतु निगम द्वारा समय सीमा बीतने पर भी अब तक मेरा कार्ड नही बनाया गया जिस पर कोर्ट द्वारा पुन : नोटिस जारी कर चार हफ्तों ने जवाब देने को कहा है। .

#Highcourt indore #Nagar palika Ratlam #supreme court of india , #mp cm # Mohan yadav


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed