Spread the love

[29/02, 12:29 am] : इंदौर। बिजली विभाग के कर्मचारी चोरों के साथ मिलकर कर रहे है चोरी

रिपोर्ट हमीद कुरैशी

मध्य प्रदेश की व्यवसाय वाली कहे जाने वाली राजधानी इंदौर जिसे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सपनों का शहर भी कहा जाता है यहां पर ईमानदारी से ना काम करने वालों को कठोर से कठोर सजा दी जाती है मगर कुछ हो रहा है उल्टा आपको बता दें विद्युत मंडल जोन OHP ईस्ट के अंदर कर्मचारियों की साथ घांट में चल रहा है बिजली विभाग में चोरी का काला बाजार जिससे आला अधिकारियों को हो रही है जवाब देने में शर्मिंदगी आपको बता दें एमजी रोड थाना के बगल में मुकेश बूट हाउस को विद्युत मंडल झोन इस्ट के अधिकारियो ने 7 महीने पहले बिजली चोरी करते रंगो हाथ पकङा और तीन दुकानों पर बिजली चोरी करने के तीन चालान बनाए गए। पहला
(1)
[29/02, 12:29 am] Nasif bhai: 6/6/2023
133009

(2)
6/6/2023
50515

(3)
5/7/2023
106156
यह तीन चालान बनाए गए थे।मगर

क्या खेल खेला जा रहा है। घूसखोरी का

7 महीने के अंदर 23 अगस्त को एक ₹20000 की किस्त भर के फिर वही अपना कालाबाजारी का धंधा चालू कर दिया अन्यथा आपको बता दे कि उसके दरमियांन भी अभी तलक बिजली का कोई बिल ना भरते हुए और जिम्मेदार लोगो द्वारा दी जा विधुत चोरी करने वालो की कीजारही साठगांठ से मदद आखिर इतनी मेहरबानी मुकेस बूट हाउस वाले पर क्यूं क्या रिश्ता है आखिर इनका इतनी मोहब्बत क्यों दिखाई जा रही है मुकेश बूट हाउस बड़ा व्यापारी है बड़े सौदे करता है बड़ी दुकाने है। मगर विद्युत मंडल की इसे ला परवाही कही जाए या फिर सौदे बाजी अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद भी उसके खिलाफ कार्रवाई न करते हुए इस विद्युत मंडल जोनइस्ट के कर्मचारी जाकर उसकी लाइट कनेक्शन जोड़ देते हैं और जब उन्हें यह सवाल पूछा जाता है तो वह कहते हैं कि हमें जोन ईस्ट के बड़े अधिकारी के आदेश पर आए हैं इस वजह से हम इस लाइट का कनेक्शन चालू कर रहा है।
[29/02, 12:29 am] Nasif bhai: सवाल अभी यहां खत्म नहीं हुआ

जब चालान तीन है तो रसीद भी तीनों चालान की कटना चाहिए मगर विद्युत मंडल के जिम्मेदार अधिकारी लोग एक रसीद काटकर मीडिया कर्मचारियों को यह बताना चाह रहे हैं कि वह किस्त कंटीन्यूज भरी जा रही है।

कंटीन्यूज किस्त भरने का सवाली ही नहीं उठता है जब 6/ 6/ 2023
5/7/2023
को चालान बनाए गए थे
तो 23 अगस्त 2023 को पहली किस्त भरी गई जब मीडिया कर्मचारियों ने वहां पर फटाफट दबीस दी तो उनको जरा सा भी भय नही था। की किस्त एक चलान की बनाई जाती है। 27 /2/ 2024 को और यह कहकर आश्वासन दिया जाता है कि वह किस्त कंटीन्यूज भरी जा रही है।
[29/02, 12:29 am] Nasif bhai: मूकेश बूट हाउस पे 7 महीने से मेहरबान है जोन ईस्ट के प्रभारी कर्मचारी

आखिर बजार मे हो रही विधुत चोरी का जिम्मेदार कौन है कौन खेल रहा है। षड्यंत्रकारी कौन है कौन है। जो संरक्षण दे रहा है। ऐसे व्यापारियों को जो विद्युत की चोरी भी करते हैं चालान बनने के बावजूद भी चालान नहीं बढ़ते हैं और कुछ पैसों का लेनदेन करके कंटीन्यूज लाइन चालू करवा कर उसका दुरुपयोग दुरुपयोग कर रहे है। क्या ऐसे कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कोई एक्शन लेगा या उन्हें आगे भी ऐसा भ्रष्टाचार करने के लिए छोङ दिया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed