रतलाम – : रतलाम श ह र में अगर आप निवासित है और आप कही कार्य से रतलाम बाहर जा रहे है तो अपनी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस थाने में अवश्य प्रदान करे क्योंकि आपके जाने की झर्ती अगर किसी ने रखी है तो आपके आने से पहले आपके घर में रखा हुआ किमती सामान का सफाया भी हो सकता है , आज एक ऐसा ही मामला नगर के थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के रत्नेश्वर रोड पर स्थित महादेव मंदिर के पास वाली गली का आया है ,
फरियादी सतीश शर्मा की और से दर्ज रिपोर्ट में बताया की वह जैन आरो वाटर इंदौर पर कार्य करता है और तकरीबन 10 दिन से पूर्व से ही वह इंदौर कार्य कर रहा था , कल रविवार होने से वह अपने घर को आया था जब उसने घर का परदा हटाया तो देखा की दरवाजे का नकूचा टूटा हुआ है और घर के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है जिससे मुझे चोरी की आशंका नजर आई है ,।
चोरों करने के लिए सामान किया अस्त व्यस्त


थाना स्टेशन रोड पुलिस ने इन धाराओं में की कार्यवाही : – 457 , 380
यह सामान हुआ चोरी : – 40 हजार रुपए नगद दो मंगल सूत्र , तीन जोड़ी पायजेब, चांदी की चेन चांदी के कड़े व अन्य
15 दिन में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात , रतलाम पुलिस की सक्रियता पर सवाल ??
थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में तकरीबन 15 दिन के अंतराल में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है अपराधो कर अंकुश लगाने वाले रतलाम पुलिस के बड़े बड़े दावे और बड़े बड़े वादे असफल होते जा रहे है जिस तरफ चोर पुलिस को खुली चुनौती देकर चोरी की साइलेंट वारदाते कर रहे है
#Ratlam Police #Mp Police #DGP MP #Mohan yadav
