Spread the love

रतलाम – : रतलाम श ह र में अगर आप निवासित है और आप कही कार्य से रतलाम बाहर जा रहे है तो अपनी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस थाने में अवश्य प्रदान करे क्योंकि आपके जाने की झर्ती अगर किसी ने रखी है तो आपके आने से पहले आपके घर में रखा हुआ किमती सामान का सफाया भी हो सकता है , आज एक ऐसा ही मामला नगर के थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के रत्नेश्वर रोड पर स्थित महादेव मंदिर के पास वाली गली का आया है ,

फरियादी सतीश शर्मा की और से दर्ज रिपोर्ट में बताया की वह जैन आरो वाटर इंदौर पर कार्य करता है और तकरीबन 10 दिन से पूर्व से ही वह इंदौर कार्य कर रहा था , कल रविवार होने से वह अपने घर को आया था जब उसने घर का परदा हटाया तो देखा की दरवाजे का नकूचा टूटा हुआ है और घर के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है और अलमारी का ताला भी टूटा हुआ है जिससे मुझे चोरी की आशंका नजर आई है ,।

चोरों करने के लिए सामान किया अस्त व्यस्त

थाना स्टेशन रोड पुलिस ने इन धाराओं में की कार्यवाही : – 457 , 380

यह सामान हुआ चोरी : – 40 हजार रुपए नगद दो मंगल सूत्र , तीन जोड़ी पायजेब, चांदी की चेन चांदी के कड़े व अन्य

15 दिन में दूसरी बड़ी चोरी की वारदात , रतलाम पुलिस की सक्रियता पर सवाल ??

थाना स्टेशन रोड क्षेत्र में तकरीबन 15 दिन के अंतराल में चोरी की यह दूसरी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है अपराधो कर अंकुश लगाने वाले रतलाम पुलिस के बड़े बड़े दावे और बड़े बड़े वादे असफल होते जा रहे है जिस तरफ चोर पुलिस को खुली चुनौती देकर चोरी की साइलेंट वारदाते कर रहे है

#Ratlam Police #Mp Police #DGP MP #Mohan yadav


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed