Spread the love

Ratlam – : रतलाम के थाना मानक चौक क्षेत्र में एक अजोबो गरीब मामला सामने आया है , यह धोखादढ़ी का मामला बताया जा रहा है ,एक व्यक्ति द्वारा मंदिर में बुजुर्ग महिला से गले में पहनी सोने की चेन उतरवाकर अपने रूपये पर टच करवा कर बुजुर्ग महिला को अचेत कर दिया

.., बताया जाता है की महिला के साथ हुई अजीबो गरीब धोखधड़ी ने थाना स्टाफ को हैरान कर दिया है और थाना स्टाफ अब यह जानकारी जुटाने में लगा है की आखिर यह चालाकी हुई कैसे ??

क्या यह जादू टोना है या मंत्रों का खेल?
प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी महिला संतोष देवी शर्मा दिनांक 13.07.23 को कोठरी वास स्थित अनंतनारायण मंदिर पर दर्शन करने गयी थी। जहा एक व्यक्ति आया और पुजारी के बारे में पूछा। उसने अपने हाथ में पैसे दिखाए और बोला की यह पुजारी को दान करना है। उक्त व्यक्ति फरियादी महिला को साइड में ले जाकर बोला की ये पैसे आपके गले में पहनी सोने की चेन से शुद्धिकरण करना है
इसके बदले फरियादी को साड़ी भेट करने की बात कही। फरियादी महिला द्वारा एक हाथ से सोने की चेन को रुपये से टच किया। इसके बाद महिला अचेत हो गई। इस दौरान आरोपी महिला के गले मे पहनी सोने की चैन व दोनो कान मे पहने सोने के टाप्स जिसमे सोने के सर लगेहुए थे लेकर फरार हो गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना मानकचौक पर धारा 420, 506 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस थाना माणकचौक का बुजुर्ग महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर सोने की रकम लेकर रफू चक्कर होने वाला संदिग्ध की पहचान हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए तथा घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरा चैक किये एवम सायबर सेल की मदद से उक्त व्यक्ति का पतारसी के प्रयास किए गए।
तकनिकी साक्ष्यों, मुखबिर सूचना एवम सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान करार अली पिता हुजूर अली निवासी भुसावाल महाराष्ट्र का होने की जानकारी प्राप्त हुई। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत की गई। टीम द्वारा करार अली को आज दिनांक 04.01.23 को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपी ने जुलाई माह में कोठारी वास में एक अन्य महिला के साथ इसी प्रकार की वारदात करके उक्त महिला की सोने की रकम लेकर फरार होने की बात भी स्वीकार की है। थाने पर आरोपी से पुछताछ कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आऱोपी- 1. करार अली पिता हुजूर अली जाफरी उम्र 33 साल नि. न्यू ईदगाह कालोनी भुसावाल महाराष्ट्र

सरहानीय भूमिकाः निरीक्षक प्रिति कटारे, स.उ.नि. शिवनाथसिहं राठौर, कार्य. प्र. आर. 416 दिलीप सिह रावत, कार्य. प्र.आर. 781 नरेन्द्र सिंह चावड़ा, आर.875 रणवीर सिंह, आर. 795 संदिप सिंह भदौरिया थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर शाखा के प्रभारी उ.नि. अमित शर्मा, आर.1098 मयंक व्यास, प्रआर 725 मनमोहन शर्मा, प्रआर 385 लक्ष्मीनारायण सुर्यवंशी, आर. विपुल भावसार का सराहनीय योगदान रहा।

क्या कहना है थाना प्रभारी का – : आरोपी को गिरफ्तार किया है , मामले की जांच जारी है आरोपी द्वारा कैसे और किस तरीके से धोखाधड़ी की है यह जानकारी जुटाई जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा

प्रीति कटारा

थाना प्रभारी माणक चौक

#Ratlampolice , #SPRatlam #Mppolice


Spread the love
Tushar Sharma

By Tushar Sharma

पंजीयन जानकारी : – स्वतंत्र कलम न्यूज़ पोर्टल भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से पंजीकृत होकर स्वीकृत है तथा इसका पंजीकरण क्रमांक –UDYAM –MP–37–0017120 है , त्तथा इसका संचालन रतलाम जिले से किया जाता है । निजी जानकारी: – वर्ष 2020 से लगातार पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत, शुरू से ही प्रिंट मीडिया में कार्य का अनुभव और वर्तमान में अब प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में कार्यरत ,तथा स्वयं का न्यूज पोर्टल भी संचालित है । 2020 में सर्वप्रथम पत्रकारिता की शुरूवात साप्ताहिक समाचार पत्र परखा दर्पण से शुरू की जिसमे कैमरामैन की भुमिका निभाई , उसके बाद सांध्य दैनिक सिंघम टाइम्स में पेपर वितरण की भूमिका निभाई फिर सिंघम रिपोर्टर की भूमिका की निभाई साथ ही जेटीवी भारत और साप्ताहिक समाचार पत्र इन्दौर फर्स्ट में जिला रिपोर्टर की भूमिका भी निभाई गई , वर्तमान में सांध्य दैनिक समाचार पत्र संघर्ष से सिद्धि , में जिला रिपोर्टर की भूमिका ओर स्वयं का न्यूज़ पोर्टल स्वतंत्र कलम का संचालन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed