Spread the love

स्वतंत्र कलम रतलाम, 31 दिसम्बर । शहर में पिछले दिवस में अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई लगातार वारदातों के बाद हरकत में आते हुए शनिवार देर रात पुलिस ने शहर में गुंडे बदमाशों की चेकिंग का अभियान चलाया।

शनिवार देर रात सीएसपी अभिनव वारंगे स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में गुंडा लिस्ट थामे नजर आए। इसके अलावा चारों थानों के टीआई भी अपने – अपने थाना क्षेत्र में लिस्टेड गुंडों के घर पहुंचे। पुलिस ने आपराधिक प्रवत्ति में लिप्त बदमाशों के घर पहुंचकर उनको समझाईश दी। कई बदमाश अपने घर नहीं मिले तो उनके परिजनों को हिदायत दी गई। इसके अलावा नए साल को देखते हुए भी पुलिस की हुड़दंगियों पर अभी से निगाहें है। रात में कई संदिग्धों व वाहनों को रोक कर पुलिस ने तलाशी भी ली।

शहर सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया की अधिकांश घटनाएं रात के समय में हो रही है। जिसमें क्षेत्र के पुराने गुंडे ही शामिल होते है। एसपी राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी थानों पर गुंडा चेकिंग अभियान के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तरह का रात्रि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे आमजन में सुरक्षा का माहौल बना रहे व अपराधियों में भी पुलिस का ख़ौफ रहे।

यह हुई थी तीन घटनाएं

पिछले दिवस शहर में तीन मामले हुए, जिसके बाद एसपी राहुल लोढा ने पुलिस को रात में विशेष रूप से फील्ड में रहने के निर्देश दिए।

पहला मामला थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र के गोशाला रोड पर नमकीन की दुकान लगाने वाले विपिन वाघेला के साथ मारपीट का हुआ। जिसमें आरोपी भोला उर्फ जीवन ने अवैध रुपयों की मांग की व दुकानदार की मां व नोकर को भी पीटा।

दूसरा मामला माणक चौक थाना अंतर्गत मालिकुआं में हुआ। जहां गंदगी फेंकने को लेकर दो युवकों की झड़प के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। हालांकि बाद में पुलिस ने मामला शांत कर दोनों की और से कायमी की।

तीसरा मामला थाना स्टेशन रोड क्षेत्र का है जहां महू रोड स्थित पेट्रोल पंप पर एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के साथ ही बदमाशों ने मारपीट कर दी। लगातार हुई इन तीनों वारदातों के बाद शहर में पुलिस ने विशेष गुंडा चेकिंग अभियान की शुरुआत कर दी।


Spread the love
Avatar

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed