रतलाम : बोदीना के रक्त मित्रों ने नेक पहल की शुरुआत की सिविल हॉस्पिटल एवं निजी हॉस्पिटल में भर्ती थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों गर्भवती महिलाओं, एक्सीडेंट एवं अन्य इमरजेंसी मरीजों के सहायता हेतु नरेंद्र पाटीदार के जन्मदिन के अवसर पर उनके मित्रो ने रक्तदान कर उनका जन्मदिन मनाया


हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के सदस्य रक्तदाता नरेन्द्र पाटीदार निवासी बोदीना ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद मरीजो के सहायतार्थ मानव सेवा समिति रतलाम में मित्र दिलीप पाटीदार, विनोद पाटीदार, ओमप्रकाश पाटीदार एवम अन्य मित्रों सहित रक्तदान किया हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के छोटे से सदस्य अनिल रावल ने बताया कि बोदीना के अधिकाश निवासी रक्तदान में आगे रहते है और जब भी किसी मरीज को ब्लड की आवश्यकता होती तुरंत रक्त केन्द्र पहुंच कर रक्तदान कर केअनजान मरीजों की जान बचाते हैं हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप ऐसे नेक दिल फरिश्तों को नमन करता हैं और नमन करता हैं ऐसे रक्तवीरो को और टीम जो निस्वार्थ भाव से रक्तदान को आगे आते हैं और सेवा करते हैं और अच्छे स्वस्थ की कामना करता हैं
रक्तदान के इस अवसर पर रक्त मित्र दिलीप पाटीदार, राहुल पाटीदार ( सरपंच ) राहुल पाटीदार बोदीना, हर्षित महावर, सुनील महावर, रोहित बरकुंदिया, विजय पाटीदार, राकेश पाटीदार, नागेश्वर पाटीदार, हेमंत पाटीदार ने भी नरेंद्र पाटीदार को शुभकामनाएं प्रेषित कर अच्छे स्वस्थ की कामना की साथ ही आगे भी नेक पहल को जारी रखने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया


यदि आप भी हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप से जुड़ना चाहते है तो नीचे दिए नम्बर पर अपना नाम पता लिखा कर व्हाट्सएप कर सकते हैं 🥏9179619671 एवम सोशल मिडिया के माध्यम से भी आप हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप से जुड़ सकते है


हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप की अन्य सेवाएं, शादी, पार्टी और अन्य कार्यक्रम में बचे हुए भोजन को जरूरतमंद को वितरीत करना, दिव्यांगो के लिए राइटर की व्यवस्था, धर्मानुसार अंतिम संस्कार, हरित धरती श्रृंगार, मरणोपरांत नेत्रदान, त्वचादान एवम देहदान, एनिमल वेलफेयर, आपातकालीन सेवाएं में अभी आप वोलेंटियर और सहयोगी साथियों के रूप में जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं