तुषार शर्मा / रवि जायसवाल की रिपोर्ट –
रतलाम/ श ह र के थाना माणक चौक क्षेत्र में कल शाम ढले रिपोर्ट नही लिखने से आक्रोशित युवकों की भीड़ ने थाना घेर लिया क्युकी थाने पर पुलिस द्वारा फरियादी पक्ष की रिपोर्ट सही नही लिखने से युवकों ने थाना घेर लिया और रिपोर्ट सही लिखने की बात पर अड गए भीड़ को देख पुलिस भी घबराई और हरकत में आई बाद में फरियादी पक्ष की ओर से नामजद तीन व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया , एफआईआर अनुसर बताया गया की धानमंडी तोपखाना स्थित एक मोबाईल दूकान में तीन युवक मोबाईल रिपेयरिंग का कार्य करते है , जहा पर युवक प्रकाश टांक,सुजल टांक, लखन टांक जब अपना खराब मोबाईल लेने जब फरियादी की दुकान पहुंचे तो फरियादी द्वारा उन्हें मोबाईल ठीक नही होने की बात कह डाली बस इतना सुनते ही आरोपी पक्ष आक्रोशित हो उठा और फरियादी को जाति सूचक शब्दो से कह कर अपमानित किया और गालियां दी तथा जमकर मारपीट भी की गई जिससे फरियादी द्वारा दुकान में काफ़ी नुकसान होना भी बताया गया है इस घटना की शिकायत करने जब फरियादी पक्ष जब थाना माणक चौक पहुंचे तो थाने में पुलिस और फरियादी पक्ष की कहा सुनी इतनी बड़ गई की थाने के बाहर फरियादी पक्ष ने थाना का घेराव कर नारे लगाने शुरू कर दिए , थाने के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस घबरा उठी और फरियादी की तत्काल सुनवाई कर उसकी रिपोर्ट को प्राथमिकता देकर तीन नमजद आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की
यह है फरियादी –गोकुल सियाग, गोतम जैन , लखन सिंह
गोकुल सियाग
