रतलाम – : अकाल मृत्यु वह मरे जो कार्य करे चांडाल का और काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाली का यह श्लोक हमने सिर्फ ग्रंथो या धार्मिक पुस्तक में पड़ा हो या सुना होगा किंतु यह श्लोक का अर्थ सिद्ध होता नजर आया है बताया जाता है की नवरात्रि में तेजा नगर में सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा माता जी की प्रतिमा स्थापित की थी और गरबा रास का आयोजन धूम धाम से किया गया था
जब प्रतिमा विसर्जन के लिए क्षेत्रीय तालाब करमदी में ले जाया गया था तब तालाब में माता की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए अन्य स्थान से कुछ युवक तालाब में बिना साधन से गहरे पानी में चले गए थे जहा एक युवक रोहित माली का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया था , जिसको डूबता हुए देख भक्त कमलेश खनीवाल ओर तैनात पुलिस आरक्षक कालू ओहरी ने देखा और तत्काल वह भी अपनी जान की करवा ना करते हुए प्राण रक्षक बनकर डूबते हुए युवक को बचा लिया था , जिस पर दोनो प्राण रक्षक के सराहनीय कार्य को देखते हुए सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा सम्मान करते भी उज्जवल भविष्य की कामना की ओर इस सराहनीय कार्य के लिए दोनो का आभार व्यक्त किया,……..
नो दिवसीय गरबा महोत्सव में गरबा रास करने वाली युवितयों को दिए पुरस्कार कन्या भोजन का भी किया इंतजाम – :
तेजा नगर में सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा गरबा महोत्सव में गरबा रास कर महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों ने आकर्षक परिधान पहनकर गरबा की पारंपरिक धुनों पर गरबा करके सभी का मन मोह लिया , इस गरबा महोत्सव में सबसे अच्छा गरबा करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया , मंच के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की सर्व प्रथम माता जी की आरती कर कन्या भोजन का आयोजन रखा गया जिसमे गरबा रास करने वाली युवतियों ने भोजन किया , फिर सभी को मंच द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया …..




प्राण रक्षक कमलेश और कालू को सम्मानित करते मंच के पदाधिकरी….
